VIDEO-लॉर्ड्स टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन ने कर दिया ये 'बड़ा' कमाल - My first blog

Post Top Ad

Sunday, 12 August 2018

demo-image

VIDEO-लॉर्ड्स टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन ने कर दिया ये 'बड़ा' कमाल

jfff-1इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्‍स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्‍होंने अपने घरेलू मैदानों पर 350 प्‍लस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कायम किया. वह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्‍लैंड के पहले और दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ हैं. एंडरसन ने अपने मैदानों पर खेले 80 टेस्‍ट में 353 विकेट लिए हैं. इससे पहले भारत के लिए 132 टेस्‍ट मैचों में 619 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने घरेलू जमीन पर खेले 63 टेस्‍ट में 24.88 के औसत से 350 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि रिकॉर्ड 133 टेस्‍ट मैचों में सबसे अधिक 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्‍होंने घरेलू जमीन पर खेले 73 टेस्‍ट में 19.56 के औसत से 493 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका ये रिकॉर्ड शायद ही टूटे.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2M89w4Y

No comments:

Post a Comment

Pages