
इन दिनों ज़िंदगी में काफी उतार चढ़ाव देख रहीं वेदिका के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है. दरअसल अब वेदिका के घर के बाहर महिला मोर्चा के लोग और मीडिया वाले पहुंच गए हैं जोकि वेदिका और साहिल से तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. हर तरफ से वेदिका के चरित्र पर लांछन ही लग रहे हैं. लेकिन चाहे जितनी मुश्किल आया जाए साहिल, वेदिका का साथ नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में जब महिला मोर्चा के लोग तरह तरह के सवाल कर रहे होते हैं ऐसे में भूमि आकर सबको चुप कराती है. अब वेदिका कैसे देगी अपने बेगुनाही के सबूत, कैसे देगी वो सवाल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब, जानने के लिए देखिए धारावाहिक 'आपके आ जाने से'.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2KOqkIL
No comments:
Post a Comment